Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने आरक्षक पर तानी पिस्टल, पुलिस जांच में जुटी

Bilaspur । लालखदान क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बीती रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में तैनात आरक्षक रवि शर्मा अपने दोस्त को छोड़ने के लिए बिलासपुर आया था। देवरीखुर्द चौक पर अपने दोस्त का इंतजार करते हुए रवि शर्मा पर नशे में धुत रंजन गर्ग ने पिस्टल लहराते हुए सवाल किया कि वह वहां क्यों घूम रहा है। आरक्षक ने तुरंत तोरवा थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस रंजन गर्ग की तलाश में जुट गई है।

एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप के अनुसार, आरक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि देर रात वह जीपीएम जिले से बिलासपुर क्यों आया था और रंजन गर्ग से उसका क्या संबंध है। दोनों के शराब के नशे में होने की बात सामने आई है, जिसके चलते मामले की तहकीकात की जा रही है। फिलहाल, रंजन गर्ग घर से फरार है।

रंजन गर्ग पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लालखदान में रविकांत राय की हत्या का मामला भी शामिल है। हत्या के केस में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी, लेकिन फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है।

Exit mobile version