Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली के त्योहार को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। पुलिस ने इस दिन मुखौटा पहनकर घूमने पर बैन लगा दिया है। साथ ही कहा है कि इस दिन उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुखौटा पहनने पर प्रतिबंध
रायपुर पुलिस ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि कोई भी इस दिन मुखौटा पहनकर नहीं घूमेगा। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उसकी पुलिस द्वारा पिटाई की जाएगी।
उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से होली के पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार से उपद्रव करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। गाइडलाइन जारी कर पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन चालकों और दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होलिका दहन का मुहूर्त
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, होलिका दहन के मुहूर्त के अनुसार रात 12:30 बजे के भीतर सभी को होलिका दहन करने की अनुमति रहेगी। साथ ही जिला प्रशासन ने सड़क के पास होलिका दहन करने वालों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग सड़क के पास होलिका दहन कर रहे हैं वह सड़क के किनारे होलिका दहन के कार्यक्रम को करें, जिससे कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील
जिला प्रशासन ने होली के पर्व के दिन किसी भी प्रकार से अशांति ना फैलाने की अपील भी की है। प्रशासन ने कहा कि सौहार्दपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ होली के पर्व को मनाएं।
होलिका दहन का महत्व
होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन लोग होलिका दहन करते हैं और बुराई का नाश करते हैं। होली का पर्व रंगों का त्यौहार भी है। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं और खुशियां मनाते हैं।