Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर के होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में होली पर बवाल: जबरन रंग लगाने से दो गुट भिड़े, FIR दर्ज

रायपुर : राजधानी के होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में होली का जश्न उस वक्त हिंसक झगड़े में बदल गया, जब दो गुटों के बीच रंग लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

घटना शाम 4 बजे की है, जब मोवा-पंडरी गुरुद्वारे के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी, यश, भरत धनेचा, दिनेश, मोहित और अमर सचदेव होटल पहुंचे थे। होली खेलते समय जबरन रंग लगाने पर दोनों गुटों में बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

तुषार ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने भरत, मोहित, अमर और दिनेश पर गाली-गलौज और पाइप से हमला करने का आरोप लगाया।

थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच जारी है।

होली के जश्न के बीच हुई इस घटना से होटल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अब मामले की तह तक जाने और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Exit mobile version