कांकेर में भीषण सड़क हादसा – पिकअप और बोरवेल ट्रक की टक्कर में चालक की मौत

भानुप्रतापपुर, कांकेर। जिले के प्रवेश द्वार ग्राम कच्चे में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भानुप्रतापपुर से रायपुर जा रही पिकअप वाहन और सामने से आ रही बोरवेल ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोरवेल ट्रक का चालक हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया।

घटना कच्चे पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जहां दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे कच्चे पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया और यातायात सामान्य कराया।

पुलिस ने मृतक चालक के शव को वाहन से बाहर निकालकर भानुप्रतापपुर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author