Dudhadhari Bajrang Mahila Mahavidyalaya : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय के छात्रावास में हॉस्टल डे मनाया गया । इसमें नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत, अंतिम वर्ष की छात्राओं की विदाई तथा छात्रावास में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हॉस्टल डे में पुरस्कार प्राप्त छात्राओं को मैं बधाई देना चाहती हूं । हॉस्टल में आप सबका व्यक्तित्व विकास होता है, आप सहभागिता सीखते हैं, सामंजस्य सीखते हैं और अन्य कौशल सीखते हैं ।
जब आप यहां आते हैं तो आपमें झिझक होती है पर यहां रहकर आपमें कई गुणों का विकास होता है और आपके व्यक्तित्व में निखार आ जाता है ।
छात्रावास प्रभारी डॉ प्रीति शर्मा ने कहा कि आप सब यहां पर एक परिवार की तरह रहते हैं, हर छोटी बड़ी खुशियों और दुख के साझेदार होते हैं जिससे आप संयम, अनुशासन, माता पिता के प्रेम को दूर रहकर समझते हैं ।
हॉस्टल के सह प्रभारी डॉ सरिता दुबे और डॉ अलका तिवारी ने भी सबको शुभकामनाएं दीं।
छात्रावास की अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने सफल संचालन किया और अपने श्रेष्ठ कार्य हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया । उपाध्यक्ष सरिता सिन्हा भी सम्मानित हुईं। भावना नायक आरडीसी परेड में सम्मिलित होने के लिए पुरस्कृत हुईं ।
इस अवसर पर हॉस्टल की छात्राओं ने नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं ऑफिस कर्मचारियों के अतिरिक्त हॉस्टल मैनेजर नेताम जी, ओमेश्वरी, चंपेश्वरी, लीलागर, दाओलाल एवं अन्य कर्मचारी विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।