गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

कवर्धा के राम नगर इलाके में एक नवनिर्मित मकान में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण भयानक आग लग गई। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के दौरान मकान में मौजूद लोग बाहर भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

यह घटना सोमवार की है जब इस मकान का गृह प्रवेश कार्यक्रम होना था। बताया जा रहा है कि गृह प्रवेश की तैयारी में घर के सदस्य भोजन बना रहे थे, तभी गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई।

घर से आग की लपटें और धुंआ उठता देख आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए और घरवालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

यह घटना एक बार फिर गैस सिलेंडर के उपयोग में लापरवाही की ओर इशारा करती है। गृह प्रवेश जैसे शुभ अवसर पर हुए इस हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

You May Also Like

More From Author