कोरबा, छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के दर्री स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (HTPS) में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग संयंत्र के स्विचयार्ड में लगे इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (ICT) से शुरू हुई और देखते ही देखते दो अन्य ट्रांसफार्मर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें कई फीट ऊपर तक उठती दिखीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे की वजह से प्लांट की 210 मेगावाट की यूनिट-3 और यूनिट-4 से बिजली उत्पादन बंद करना पड़ा है। ICT ट्रांसफार्मर का काम बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलना होता है, जिससे उत्पादन ठप हो गया।
प्रशासन और विद्युत उत्पादन कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।