Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भाटापारा में बायोमास प्लांट में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर

भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम टेहका रोड स्थित सर्वोत्तम इंडस्ट्रीज के बायोमास प्लांट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया।

लकड़ी का बड़ा स्टॉक बना आग का कारण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मिल राकेश इदलानी की है, जहां लकड़ी के भूसे से प्लाईवुड तैयार किया जाता है। प्लांट परिसर में बड़ी मात्रा में लकड़ी का भंडारण होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।

दमकल की 4 गाड़ियां और JCB मशीनें जुटीं आग बुझाने में

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। JCB मशीनों की मदद से उन क्षेत्रों से लकड़ियां हटाई जा रही हैं जहां आग अभी नहीं पहुंची, ताकि उसे फैलने से रोका जा सके।

तापमान और गर्म हवा बनी चुनौती

भीषण गर्मी और तेज़ हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा, जांच जारी

स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी समय लग सकता है।

Exit mobile version