बेमेतरा में शराबियों का बोलबाला, इतनी शराब गटक गए शराबी

बेमेतरा- बेमेतरा जिला शराब और नशाखोरी का गढ़ बन गया है। जिले में शराबियों ने जमकर जाम छलकाए हैं। यहां के शराबियों ने अप्रैल 2023 से लेकर15 जनवरी तक 138 करोड़ रुपए के शराब डकार डाले।

अवैध शराब के मामले में भी बेमेतरा कम नही है। आपको बता दें की राज्य शासन की ओर से विभाग को वित्तीय वर्ष के लिए 180 करोड़ का टारगेट मिला था। और इसे पूरा करने में जिले के शराबियों ने पूरा योगदान दिया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 1031 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है साथ ही 344 प्रकरण दर्ज करते हुए 16 वाहनों को जप्त किया गया है जिसमें 15 दो पहिया वाहन हुआ एक चार पहिया वाहन शामिल है।

You May Also Like

More From Author