छत्तीसगढ़ में नागरिकता के लिए विदेशी नागरिकों की बढ़ती कतार, सबसे अधिक आवेदन पाकिस्तान से

Raipur : नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (CAA) लागू होते ही छत्तीसगढ़ में विदेशी नागरिकों द्वारा भारत की नागरिकता पाने की रुचि तेजी से बढ़ी है। पिछले कुछ महीनों में 90 से अधिक विदेशी नागरिकों ने भारत की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया है, जिनमें से अधिकांश आवेदन पाकिस्तान से हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी कई लोग भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं।

आवेदनकर्ताओं में सबसे ज्यादा लोग रायपुर में बसना चाहते हैं, इसके बाद बलौदबाज़ार में बसने के लिए आवेदन आए हैं।

क्या है CAA?
CAA या नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत भारत के नागरिकता कानून 1955 में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार, 31 दिसंबर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी, और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा सकेगी। इस कानून के तहत नागरिकता के लिए आवश्यक भारत में रहने की अवधि को 7 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है।

इस कानून के लागू होने से अब इन देशों से आए अल्पसंख्यक समुदायों को भारत में स्थायी निवास और नागरिकता पाने में आसानी होगी, जिससे वे भारतीय समाज में आसानी से समायोजित हो सकेंगे।

You May Also Like

More From Author