Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में कुख्यात तोमर ब्रदर्स की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, पत्नी पहले से जेल में

रायपुर। राजधानी रायपुर में कर्जखोरी और धमकी के लिए बदनाम कुख्यात तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस ने अब सार्वजनिक सूचना जारी कर 5,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। यह इनाम किसी भी व्यक्ति को मिलेगा जो उनकी ठोस जानकारी पुलिस को देगा।

गंभीर धाराओं में दर्ज हैं मामले
थाना पुरानी बस्ती में वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 111(1) और छत्तीसगढ़ ऋणियों संरक्षण अधिनियम की धारा 04 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी 5 जून 2025 को एक संगीन अपराध में शामिल पाए गए थे और तभी से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों खुले में घूमते हुए समाज के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

रेगुलेशन 80-A के तहत इनाम की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चूंकि ये अपराधी फरारी के दौरान भी गंभीर वारदात कर सकते हैं, इसलिए रेगुलेशन के पैरा 80-A के तहत यह इनाम घोषित किया गया है।

पत्नी और रिश्तेदार पहले से जेल में बंद
वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुभ्रा तोमर और कुछ अन्य रिश्तेदार पहले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं। सुभ्रा पर भी संगठित अपराध में शामिल होने के आरोप हैं और उनके खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है। तोमर ब्रदर्स पर विभिन्न थानों में कर्ज वसूली, धमकी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version