वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का काउण्ट-डाउन शुरू हो गया है.

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया मज़बूत टीम रही है लेकिन भारत भी इस बार बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं. ऐसे में दोनों के बीच मुक़ाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है. 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले विश्व कप 2003 के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। उस वक्त कंगारुओं ने करोड़ों दिलों को चूर-चूर कर दिया था। इस बार भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।

20 साल बाद अब भारतीय टीम में काफी बदलाव आ चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी तगड़ी नजर आ रही है.। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल टूर्नामेंट में अजेय है। उसने 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। इस बार भारत अलग लेवल पर खेल रहा है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया भयंकर खतरनाक हो जाता है। स्टेडियम के नवीनीकरण के साथ यहां की पिचें भी नई बिछाईं गई थीं और आम तौर पर देखा गया है उसके बाद यहां पर बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच रही है।

यहां पर बल्लेबाज़ों को पिच से जूझना नहीं पड़ता है. अगर पिच को ज़्यादा रोल किया जाएगा और ऊपर से घास हटा दी जाएगी तो स्पिन गेंदबाज़ी को मदद भी मिलेगी. अगर इतिहास पर नज़र डालें और एकदिवसीय मैचों की बात की जाए तो अहमदाबाद में अब तक 30 एकदिवसीय मैच हो चुके हैं जिसमें से 15 पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं और 15 रनों के टार्गेट का पीछा करने वाली टीम ने.

वैसे सबसे खास बात यह है कि टीम इंडिया कभी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच इस वेन्यू पर खेले हैं. इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है.


ऑस्ट्रेलिया को 2011 में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में हराया


टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप मुकाबला अहमदाबाद में 2011 वर्ल्ड कप में हुआ था. तब वर्ल्ड कप में भारत ने स्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. 24 मार्च को हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 260/6 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था. उस मैच में विराट कोहली ने 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं हाल में भारत ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को 7 विकेट से रौंदा था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोहित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही ‘हिटमैन’ इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं किंग कोहली का बल्ला इस वेन्यू पर खामोश रहा है. उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाएं हैं.

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 12 साल पहले श्रीलंका को हराकर आख़िरी बार वर्ल्ड कप जीता था.

वहीं पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी को भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जीता था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से पार पाना इतना भी आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में उसी दक्षिण अफ़्रीका को हराया, जिससे दूसरे लीग मैच में 134 रनों से हारे थे. वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में वो भारत के हाथों हारा था. रविवार को भारत के पास वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने का तीसरा मौक़ा है.

20 साल बाद अब भारतीय टीम में काफी बदलाव आ चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी तगड़ी नजर आ रही है.। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल टूर्नामेंट अजेय है। उसने 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। इस बार भारत अलग लेवल पर खेल रहा है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया भयंकर खतरनाक हो जाता है। स्टेडियम के नवीनीकरण के साथ यहां की पिचें भी नई बिछाईं गई थीं और आम तौर पर देखा गया है उसके बाद यहां पर बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच रही है।

वनडे में भारत vs ऑस्ट्रेलिया (ओवरऑल)
कुल मैच 150
भारत जीते 57
ऑस्ट्रेलिया जीता 83

वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया (ओवरऑल)
कुल मैच 13
भारत जीता 5
ऑस्ट्रेलिया जीता 8

सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन

सर्वाधिक रन

  1. विराट कोहली भारत,
    711 रन
    पारी: 10, औसत: 101.57
  2. क्विंटन डिकॉक, सा. अफ़्रीका
    594 रन
    पारी: 10औसत: 59.40
  3. रचिन रविंद्र, न्यूज़ीलैंड
    578 रन
    पारी: 10औसत: 64.22

सर्वाधिक विकेट

  1. मोहम्मद शमी, भारत,
    23 विकेट
    पारी: 6 औसत: 9.13
  2. ऐडम ज़ैम्पा, ऑस्ट्रेलिया,
    22 विकेट
    पारी: 10औसत: 21.40
  3. दिलशान मदुशंका, श्रीलंका
    21 विकेट
    पारी: 9औसत: 25.00
खबर मितान https://khabarmitan.com

खबर मितान छत्तीसगढ़ का एकमात्र डिजिटल अर्बन और रूरल मीडिया नेटवर्क है। जिसमें आपको आपके आसपास की खबर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में मिल पाएगी। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। खबर मितान पर हम आपको ऐसी तथ्यों और बातों से भी रूबरू कराएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours