Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आईईडी धमाका, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी धमाके को अंजाम दिया। मालेवाही थाना क्षेत्र के सातधार पुल से आगे गुरुवार सुबह प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 195वीं बटालियन की कंपनी आज सुबह सातधार और मालेवाही के बीच नक्सल विरोधी अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग कार्रवाई पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों जवानों को तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version