सतर्क जवानों ने नाकाम की नक्सलियों की बड़ी साजिश, जंगल से मिला 5 किलो वजनी IED

Narayanpur, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जंगल से पांच किलो वजनी कुकर आईईडी बरामद किया है। यह विस्फोटक माओवादियों ने जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्लांट किया था।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर आईईडी की घटनाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इसी अभियान के तहत 15 अप्रैल को थाना कोहकामेटा अंतर्गत कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस की संयुक्त टीम ने गट्टाकाल और उसके आसपास के इलाकों में एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुई।

सर्चिंग के दौरान गट्टाकाल के जंगल में पहाड़ी रास्ते पर टीम को 5 किलो वजनी कुकर बम मिला। सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से विस्फोटक को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, नक्सली क्षेत्र में लगातार हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2025 में अब तक 16 से अधिक आईईडी बरामद किए जा चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि माओवादी गतिविधियां फिर से तेज हो रही हैं। सुरक्षाबलों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया।

You May Also Like

More From Author