Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अगर आप भी करना चाहते है अंतरिक्ष की सैर तो आपके पास है ये सुनहरा अवसर , जाने कैसे..?

अगर आप अंतरिक्ष, तारामंडल, आकाशगंगा, ग्रह, नक्षत्र, उपग्रह को देखकर उसके बारे में जानने चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. आप भी कम बजट में वी राइट सॉल्यूशन वंडरफुल एक्सपीरियंस ऑफ़ रिसर्च यंग टीम के साथ अंतरिक्ष की सैर कर सकते हैं. साथ ही शानदार जंगल सफारी, नाइट कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. आगामी 17 से 18 फरवरी को आप भी अंतरिक्ष की सैर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

वी राइट सॉल्यूशन वंडरफुल एक्सपीरियंस ऑफ़ रिसर्च यंग टीम के सदस्य राजेंद्र पटेल ने बताया कि अंतरिक्ष की सैर नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें आप पावरफुल टेलीस्कोप की मदद से आकाशगंगा, ग्रह, नक्षत्र और तारामंडल का नजारा देख सकेंगे. इस दौरान एस्ट्रोनॉमी एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे. राजधानी रायपुर से करीब 128 किमी दूर बारनवापारा अभ्यारण्य है. इस अभ्यारण्य में अंतरिक्ष की सैर कार्यक्रम रखा गया है. साथ ही इस दौरान आप नाइट कैंपिंग, बोनफायर, जंगल सफारी और छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल फूड का लुफ्त उठा सकेंगे. अभी तक इस टीम के द्वारा स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी टॉक कार्यक्रम स्कूलों में चलाया जा रहा था. इसमें तारामंडल, ग्रह, उपग्रह, नक्षत्र समेत आकाशगंगा दिखाकर स्कूल के बच्चों को उनके बारे में पूरी जानकारी दी जाती थी.

Exit mobile version