Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

IFS अफसर अरुण प्रसाद ने सेवा से दिया इस्तीफा, राज्य सरकार की मंजूरी बाकी

रायपुर। भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रसाद पी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सेवा से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं हुआ है और राज्य सरकार द्वारा इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने की प्रक्रिया जारी है।

अरुण प्रसाद वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। तमिलनाडु मूल के 2006 बैच के IFS अधिकारी अरुण प्रसाद मुख्य वन संरक्षक (CCF) स्तर के अधिकारी हैं। उन्होंने बुधवार को राज्य सरकार को अपना त्यागपत्र भेजा।

अरुण प्रसाद का वन विभाग में लंबा अनुभव रहा है। वे दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जिलों में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा पिछली सरकार के कार्यकाल में वे छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CSIDC) और मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक (MD) भी रह चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, अरुण प्रसाद आने वाले समय में किसी निजी कंपनी में नई भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version