Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जब IG अमरेश मिश्रा ने कार में डाला पेट्रोल, देखते रहे SP अग्रवाल

बलौदाबाजार। होली के शुभ अवसर पर रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बलौदाबाजार में पुलिस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। इस पहल से शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सही मात्रा में पेट्रोल-डीजल मिलने की उम्मीद जगी है। खासकर महिलाओं और स्थानीय नागरिकों को अब ईंधन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि कोतवाली थाना के बगल में ही यह सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी।

भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक, गुणवत्ता पर भरोसा बढ़ेगा
आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस पेट्रोल पंप से न सिर्फ आम लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि विभागीय गाड़ियों को भी यहीं से ईंधन मिलेगा, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस पंप से मिलने वाले पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता को लेकर लोगों के मन में जो संदेह रहता था, वह भी अब दूर होगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में जुटे अधिकारी और नागरिक
इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी, एसएसपी ज्ञ विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह, इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर सौम्या नागदेव, हेम सागर सिदार, शिव कमल मिश्रा समेत पुलिस के कई अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version