Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

IIIT रायपुर में AI से छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने वाला छात्र बर्खास्त, IT एक्ट के तहत FIR दर्ज

रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT रायपुर) में एआई (Artificial Intelligence) के जरिए छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ IT एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, IIIT रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली अपने साथ अध्ययनरत 36 छात्राओं की AI-जनरेटेड अश्लील तस्वीरें बना रहा था।
जैसे ही इस बात की जानकारी पीड़ित छात्राओं को मिली, उन्होंने तत्काल संस्थान प्रबंधन से शिकायत की।

शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन ने आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली, जिसमें से मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए।
प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर छात्र को निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से संस्थान छोड़ने का आदेश दिया गया। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए महिला स्टाफ की एक विशेष समिति गठित की गई थी।

इस बीच मामले को दबाने के आरोप भी सामने आए, जिसके बाद संस्थान ने कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद राखी थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर IT एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

IIIT प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की हरकत न केवल संस्थान की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि यह महिलाओं की सुरक्षा और डिजिटल आचरण से जुड़ा गंभीर अपराध है। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र के साथ भविष्य में ऐसी घटना दोहराने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version