Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण, वार्डवासियों ने की कार्रवाई की मांग

कवर्धा। नगर के हाईटेक बस स्टैंड मार्ग पर शासकीय भूखंड पर अवैध अतिक्रमण कर कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का मामला गरमाता जा रहा है। वार्ड 26 के रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे चक्काजाम और धरना-प्रदर्शन करेंगे।

अवैध कॉम्प्लेक्स से सरकारी राजस्व को नुकसान

वार्ड 26 के गजानंद, गणेश कौशिक, गजेंद्र साहू, जितेंद्र, दुजेराम, दीपक, पवन कौशिक और मनीराम समेत अन्य नागरिकों ने ज्ञापन में बताया कि हाईटेक बस स्टैंड मार्ग पर घोठिया फार्म हाउस के पास कुछ रसूखदारों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर कॉम्प्लेक्स बना लिया है। यह कॉम्प्लेक्स किराए पर दिया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है।

जल्द कार्रवाई की मांग

रहवासियों का कहना है कि इस अवैध निर्माण के चलते आम जनता को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Exit mobile version