गरियाबंद में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में भिड़ंत, वीडियो वायरल

Gariyaband : गरियाबंद के राजिम इलाके में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर ग्रामीणों के दो गुटों में शुक्रवार को जमकर भिड़ंत हुई। हथखोज खदान से अवैध परिवहन को रोकने गए ग्रामीणों में आपस में हुई झड़प का वीडियो सामने आया है।

यह घटना तब सामने आई जब कुछ ग्रामीणों ने हाइवा को रोकने का प्रयास किया जो रेत का अवैध परिवहन कर रहा था। इसी बीच खदान का समर्थन करने वाले कुछ ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला बढ़ गया। खदान समर्थक लोगों ने परिवहन का विरोध करने वालों की जमकर पिटाई कर दी।

यह घटना तब हुई है जब कुछ दिनों पहले ही एक यूट्यूबर की चौबेबांधा अवैध खदान का कवरेज करने के दौरान पिटाई कर दी गई थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि राजिम क्षेत्र में राजनीतिक संरक्षण में 8 से भी ज्यादा अवैध खदानें संचालित हैं। जहां रोजाना 400 से ज्यादा खेप रेत की चोरी हो रही है। अवैध खनन के बाद रेत की निकासी के लिए नदी के टीले को काटकर रास्ता बनाया गया है, जो सीधे रायपुर जिले के सीमा में पड़ने वाले रास्ते पर निकलता है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों का एक जंबो प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कह रहा है।

इस मामले में प्रशासन ने पंचायत को नोटिस थमा दिया है और अवैध खनन पर कार्रवाई करने की बात कही है।

You May Also Like

More From Author