अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, 860 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार

कोरबा। ऊर्जाधानी कोरबा में अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। खाली स्थान मिलते ही शराब माफिया महुआ शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री खड़ी कर रहे हैं। इसी कड़ी में देवलापाठ क्षेत्र के नाला किनारे संचालित एक अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 860 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अन्य फरार हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, देवलापाठ इलाके में काफी समय से एक गिरोह अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर रहा था। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग भाग निकले, हालांकि एक आरोपी को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू धनवार के रूप में हुई है, जबकि गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार और सुखलाल धनवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 5 बाइक, भारी मात्रा में महुआ लहान और शराब बनाने का सामान जब्त किया, जिसकी कुल कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई है। बरामद सामग्री और भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

गौरतलब है कि उरगा थाना क्षेत्र के चिकनीपाली गांव में भी पहले कई बार इसी तरह की छापेमार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब कारोबारियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author