Illegal Liquor : छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, लाखों की शराब जब्त

Illegal Liquor , रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके तहत कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की और कई तस्करों को गिरफ्तार किया।

रायपुर में 8 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 8 लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई थी।
कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, CSMCL प्रबंध संचालक श्याम धावड़े, कलेक्टर गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर हुई।

आबकारी विभाग की टीम ने विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में छापा मारकर आरोपी प्रदीप मारकंडे को गिरफ्तार किया। मौके से 130 कार्टन में भरी गोवा व्हिस्की (6500 नग, 1170 बल्क लीटर) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 व 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।

डोंगरगढ़ में सब्जी वाहनों से तस्करी का भंडाफोड़

डोंगरगढ़ पुलिस ने 28 जनवरी को अवैध शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया। सूचना मिली थी कि सब्जी वाहनों में शराब छिपाकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही है।

  • ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी कर दो वाहनों—यौधा डीआई और विस्टा कार—को रोका गया।
  • 35 पेटी गोवा व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब (कुल 405 लीटर, कीमत ₹2,36,250) बरामद हुई।
  • वाहनों, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत ₹14,62,250 आंकी गई।
  • पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय तस्करों—राजेश तागड़े, ईश्वर साहू, रौवन चंद्राकर, सोहेल मिन्नी, और ऋषिकेश हटिले—को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

राजनांदगांव में पत्तागोभी के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब

देवरी से राजनांदगांव जा रही एक पिकअप (MH-40-CD-2629) चिरचारी चेक पोस्ट पर लगे एमसीपी से बचने की कोशिश में ट्रक से टकरा गई। चालक फरार हो गया, लेकिन जब बागनदी पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पत्तागोभी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 196 बोतल शराब बरामद हुई।

  • शराब में रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 1 और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की बोतलें शामिल थीं।
  • कुल 147 बल्क लीटर शराब, कीमत ₹2,36,595 आंकी गई।
  • जब्त वाहन समेत कुल संपत्ति ₹10,36,595 की है।
  • अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author