रायगढ़। जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। खरसिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 94 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त की। तस्करों ने शराब तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाले कंटेनर वाहन का इस्तेमाल किया था।
तेजी से भाग रहे कंटेनर का पुलिस ने किया पीछा
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-49 पर पुलिस ने सक्ति की ओर से आ रहे कंटेनर (UP 78 DN 3531) को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन की दिशा बदल दी और तेजी से छाल की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया।
भागते हुए कंटेनर चालक ने ग्राम देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के पास वाहन को सड़क किनारे उतार दिया, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी मोहम्मद अजीम और सुमित चौधरी बताया।
94 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो 11,760 बोतल अंग्रेजी व्हिस्की बरामद हुई, जिसकी कीमत 94,08,000 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल कंटेनर वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज, भेजे गए जेल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।