बीजापुर: एक तरफ तो सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा करती है, लेकिन दूसरी तरफ बीजापुर नगर में ही एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां शहर के रसूखदारों ने तहसील चौक के पास जर्जर ITR भवन के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर बेखौफ होकर कब्जा कर लिया है। यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है और हैरानी की बात यह है कि अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
क्या है मामला?
बीजापुर शहर के बीचोंबीच स्थित सरकारी जमीन पर रसूखदारों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। बीते शनिवार को जर्जर ITR भवन के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर दो सागौन और एक आम के पेड़ों को काट दिया गया। इसके बाद उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया। मीडिया द्वारा इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद भी वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
हाईवे पर भी सरकारी जमीन पर कब्जा
इतना ही नहीं, बीजापुर नगर के हाईवे के दोनों तरफ भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पटवारी और अधिकारियों से मिलीभगत कर कब्जाधारियों ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और फर्जी कागजात भी तैयार कर लिए हैं। इन जमीनों पर कब्जाधारियों ने घर और कॉम्प्लेक्स बना लिए हैं।
क्या होगा इन कब्जाधारियों का?
यह सवाल अब सबके मन में है कि क्या प्रशासन इन कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा या फिर रसूखदारों के आगे झुक जाएगा? बीजापुर तहसीलदार डीआर धुर्व का कहना है कि मीडिया से जानकारी मिलने के बाद मौके पर पटवारी को भेजा गया था और कब्जा करने से रोका गया है। उन्होंने आगे कहा कि वे जल्द ही बीजापुर फॉरेस्ट विभाग को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे, क्योंकि उक्त भूमि फॉरेस्ट विभाग के अधीन है।