Opium Farming : मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में छतरपुर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चपनेर में करीब 1 एकड़ में अवैध तरीके से उगाए गए अफीम के पौधे जब्त किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चपनेर गांव में एक व्यक्ति अपने खेत में अफीम की खेती कर रहा है। इस सूचना पर किशनगढ़, बिजावर और पीपट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और अफीम के पौधे की कटाई कर जब्त कर लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में पक्की फसल भी मौके से बरामद किया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि इस अवैध धंधे में कई लोग लिप्त हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के ककरा गांव से भी पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए थे। करीब तीन एकड़ में फैले खेत में सरसों की आड़ पर अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस ने देर रात मजदूर लगाकर सभी पौधे कटवाए थे।