रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जोन-6 के तहत आने वाले भाठागांव इलाके में मंगलवार को करीब पांच एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को तोड़ दिया गया। निगम की कार्रवाई दो स्थानों पर की गई—एक जगह लगभग चार एकड़ और दूसरी जगह करीब एक एकड़ में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी।
मौके पर तोड़ी गई मुरुम रोड
अवैध प्लॉटिंग की जानकारी मिलते ही जोन-6 कमिश्नर हितेंद्र यादव नगर निवेश विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि जमीन पर मुरुम डालकर रोड बनाई गई थी और कुछ जगहों पर प्लॉटिंग की मार्किंग भी हो चुकी थी। निगम अमले ने जेसीबी मशीन की मदद से तुरंत रोड को तोड़ दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
एफआईआर की तैयारी
जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों की जानकारी जुटाने के लिए तहसीलदार को पत्र भेजा गया है। जानकारी मिलते ही संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
क्यों भाठागांव बना अवैध प्लॉटिंग का हॉटस्पॉट?
सूत्रों के मुताबिक, भाठागांव अवैध प्लॉटिंग के लिए सबसे उपयुक्त इलाका माना जा रहा है। यहां पास में ही इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) स्थित है और इलाका रिंग रोड से भी जुड़ा हुआ है। इन सुविधाओं की वजह से भाठागांव में लोगों की आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए रुचि लगातार बढ़ रही है। इसी कारण यहां सबसे ज्यादा अवैध प्लॉटिंग के मामले सामने आ रहे हैं।
अब तक भेजे गए 329 प्रकरण, केवल 20 पर FIR
नगर निगम ने अब तक अवैध प्लॉटिंग के 329 प्रकरण अलग-अलग थानों में एफआईआर के लिए भेजे हैं। लेकिन इनमें से केवल 20 प्रकरणों पर ही एफआईआर दर्ज हुई है। शेष मामलों में पुलिस ने अब तक अपराध दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि सभी प्रकरणों की दस्तावेज़ों की जांच चल रही है और निगम से कुछ अतिरिक्त कागजात मांगे गए हैं।