बिलासपुर। धर्मांतरण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भरनी इलाके में बने अवैध प्रार्थना घर को जमींदोज कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 5 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर यह प्रार्थना घर बनाया गया था।
बीते दिनों हिंदू संगठनों और पुलिस ने यहां दबिश दी थी, जहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण गतिविधियों के चलने की बात सामने आई थी। इसी के बाद प्रशासन ने कदम उठाते हुए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई की।
सोमवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अवैध कब्जे को हटाते हुए प्रार्थना घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।