Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

आरंग क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, पनडुब्बी नुमा मशीन और अन्य उपकरण जब्त

रायपुर। महानदी से लगे रायपुर के आरंग क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार पर खनिज विभाग की सख्त नजर है। गुरुवार को खनिज विभाग ने राजस्व और पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम गुदगुदा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, चैन माउंटिंग मशीन और एक हाइवा वाहन जब्त किया है।

सूत्रों के अनुसार, गुदगुदा गांव के ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन माफिया महानदी के जलभराव वाले क्षेत्र से पनडुब्बी नुमा मशीन का उपयोग कर अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे। इस मशीन के जरिए पानी के अंदर से रेत निकालकर चैन माउंटिंग मशीन से उसे वाहनों में लोड किया जाता था, जिससे इसे दूर-दूर तक बेचा जा रहा था।

यह आरंग क्षेत्र में पनडुब्बी नुमा मशीन का उपयोग कर रेत निकालने का दूसरा मामला है। इसके पहले भी गौरभाट रेत खदान में ऐसी ही एक मशीन जब्त की गई थी। खनिज विभाग द्वारा बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और अवैध खनन पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी उमेश भार्गव और टीम के अन्य सदस्य, जिनमें सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, डीके साहू, राजू बर्मन, लुकेश वर्मा, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, प्रेम कुर्रे के साथ आरंग पुलिस का स्टाफ भी मौजूद रहा।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-07-at-10.32.31-PM.mp4
Exit mobile version