रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय, रायपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में डॉ. गजपाल ने स्वतंत्रता के बाद से भारत में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डाला और देश की प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, आवास और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं में भी लगातार सुधार हो रहा है।
छात्राओं को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने महाविद्यालय की छात्रावासी छात्राओं को बैज देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही, जिन छात्राओं ने प्रतिभा सम्मान समारोह 2023-24 में नृत्य प्रस्तुति दी थी, उन्हें भी सम्मानित किया गया। दानदाता इंदिरा देवी चम्पा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमलेश जैन द्वारा प्रदत्त 15,000 रुपये की पुरस्कार राशि को प्राचार्य ने नृत्य समूहों को प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्रा कु अंजलि नियल, रामेश्वरी बंजारे, धनलक्ष्मी साहू, रिया ज़मीदार, सानिया दानी, कुसुम बघेल, और हेमलता साहू ने इस अवसर पर अपने प्रभावशाली भाषण से सबका मन मोह लिया। इसके अलावा, कुसुम बघेल, अंजू ध्रुव और अन्य छात्राओं ने गीत एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्रावास की छात्राएं रूचि साहू, ज्योति साहू, प्रियंका साहू, हिमानी वर्मा, तारिणी वर्मा, अंजू बरिहा, सिद्धि तिवारी, सुमन, अनुपमा, माया, और जाह्नवी ने गीत और नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन
कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी डॉ. सविता मिश्रा ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय छात्रसंघ के सदस्य डॉ. वैभव आचार्य, डॉ. ऋतु मारवाह, मिनी एलेक्स सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अधिकारी, कर्मचारी और छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम महाविद्यालय में उत्साह और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा, जहां सभी ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की उन्नति में अपने योगदान की प्रेरणा ली।