Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

केंद्र ने सभी राज्यों में जारी की गाइडलाइंस, CM साय बोले- प्रदेश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार…

रायपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नागरिक सुरक्षा नियम, 1968 के तहत इमरजेंसी पावर इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के सभी निर्देशों का पालन कर रही है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले में मॉकड्रिल केंद्र के निर्देशानुसार ही किया गया है।

यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद लिया गया है। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। बीती रात की बमबारी में जम्मू में एक प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

इससे उत्पन्न हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी पावर के उपयोग की अनुमति दी है।

जानिए क्या हैं इमरजेंसी पावर और कैसे होता है उपयोग:

देशभर में बढ़ी सतर्कता:

इस समय देशभर में हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन और सेना पूरी तरह से सतर्क है। नागरिकों से अपील है कि अफवाहों से बचें और आधिकारिक जानकारी के आधार पर ही कोई कदम उठाएं।

Exit mobile version