जिले में खाद और बिजली की समस्या को लेकर आज भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जिला अध्यक्ष डोमन चंद्रवंशी ने कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और निजी कृषि केंद्रों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया, जिसके चलते निजी दुकानों में खाद तय कीमत से ज्यादा रेट पर बेचा जा रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और शिकायतों के बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
बिजली विभाग पर भी किसानों ने बार-बार बिजली कटौती का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।