रायपुर। छत्तीसगढ़ में GST विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर इशाक खान को गिरफ्तार किया है। इशाक पर करीब 40 करोड़ रुपये की एल्यूमिनियम की फर्जी बिलिंग का गंभीर आरोप है।
दो दिन तक चली छापेमारी, पांच ठिकानों पर रेड
इस कार्रवाई को DGGI (GST इंटेलिजेंस), बिलासपुर की 15 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया।
टीम ने लगातार दो दिनों तक रायपुर के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और दस्तावेजों की गहन जांच की।
जांच के बाद सामने आया कि इंडियन मेटल्स अलॉय द्वारा बिना वास्तविक व्यापार के फर्जी बिल जारी किए जा रहे थे, जिनकी कुल राशि 40 करोड़ रुपये से अधिक है।
न्यायिक रिमांड में भेजा गया
पूरे साक्ष्य एकत्र करने के बाद टीम ने इशाक खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सेंट्रल GST की टीम भी सक्रिय, अन्य उद्योगों पर भी कार्रवाई
इसी बीच, सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भी बीते दिनों राजधानी रायपुर के तेंदुआ और सिलतरा स्थित दो उद्योगों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान:
- करीब 40 लाख रुपये की टैक्स रिकवरी की गई
- इस कार्रवाई में 17 सदस्यीय टीम शामिल थी
- प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप और
असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देशन में कार्रवाई हुई
लगातार कार्रवाई से बढ़ी सख्ती
GST विभाग की लगातार छापेमारी से प्रदेश भर में टैक्स चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
विभाग की कोशिश है कि फर्जी बिलिंग, इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले और राजस्व नुकसान से जुड़े मामलों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए।