राजनांदगांव। रेलवे की ओवरहेड (OHE) अर्थिंग केबल चोरी करने वाले गिरोह का राजनांदगांव रेल सुरक्षा बल (RPF) ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो शातिर चोरों और कॉपर खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी ने यूट्यूब से केबल काटने की तकनीक सीखी थी।
30 अप्रैल को हुई थी केबल चोरी की वारदात
नागपुर स्थित कंट्रोल रूम से 30 अप्रैल 2025 को परमालकसा और मुढ़ीपार के बीच 35 मीटर OHE केबल चोरी होने की सूचना मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए RPF राजनांदगांव में केस दर्ज किया गया और मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के निर्देश पर निरीक्षक तरुणा साहू की अगुवाई में जांच टीम गठित की गई।
CCTV से मिली सुराग, दो चोर गिरफ्तार
घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज की जांच में दो संदिग्ध बैग लिए नजर आए। राजकुमार विश्वकर्मा (60 वर्ष) और मुकेश डहरिया (27 वर्ष) को रसमड़ा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं।
बेचा गया कॉपर जब्त, कबाड़ी भी गिरफ्तार
पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वह पहले भी रेलवे के केबल काट चुका है और अंदर के कॉपर को राजनांदगांव के बर्तन दुकान संचालक विवेक वर्मा को बेचता था। पुलिस ने दबिश देकर 10 किलो कॉपर वायर जब्त किया जिसकी कीमत लगभग ₹25,285 है।
तीनों को भेजा गया जेल, 91 मीटर वायर की चोरी का खुलासा
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रेलवे अदालत रायपुर में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने कुल 91 मीटर वायर की चोरी की है। आरोपी ट्रेन से सफर कर सुनसान स्टेशनों के पास वारदात को अंजाम देते थे।
अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया
- मुकेश डहरिया पर हत्या और चोरी के केस दर्ज हैं।
- राजकुमार विश्वकर्मा पर बिजली चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे हैं।
इंटरनेट बना अपराध का जरिया
यह केस यह भी उजागर करता है कि अब अपराधी इंटरनेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर चोरी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
सफल कार्रवाई में टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक तरुणा साहू, उप निरीक्षक के. प्रसाद भारती, सहायक उप निरीक्षक डी.बी. मेश्राम, डी.एल. दावना, मीनू कुमार, प्रधान आरक्षक एस.के. मिश्रा, एन.जी. गोस्वामी, राजेंद्र रायकवाड़, पी. ध्रुव, प्रमोद यादव, मनीष पटेल, महिला आरक्षक तिजेश्वरी, आर.के. दुबे, एस.एस. भोयर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।