Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले का करारा जवाब, भारत की एयर स्ट्राइक से दहले आतंकी ठिकाने

पहल गाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। बुधवार देर रात 1:30 बजे शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में टारगेटेड हमले किए गए।

इन ठिकानों से ही भारत पर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर में स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, एएनआई सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं।

भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर यह सटीक अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की और हर पल की जानकारी ली। इंडियन आर्मी ने यह साफ किया कि कोई भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाने पर नहीं था, केवल आतंकियों के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: विरोधाभासी बयान

पाकिस्तानी मीडिया और सरकार की ओर से हमले को लेकर तीन अलग-अलग बयान सामने आए:

  1. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत ने अपनी सीमा से मिसाइल दागीं जो सीधे नागरिक इलाकों पर गिरीं।
  2. पाक मीडिया ने दावा किया कि पांच भारतीय फाइटर जेट गिराए गए और मस्जिदें भी निशाना बनीं।
  3. ISPR के डायरेक्टर अहमद शरीफ चौधरी ने सुबह तक मारे गए लोगों की संख्या 3 से बढ़ाकर 8 बताई और कहा कि 24 मिसाइलें दागी गईं।

अमेरिका की प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह बेहद शर्मनाक है। दोनों देश लंबे समय से संघर्ष में हैं, लेकिन उम्मीद है यह अब खत्म होगा।”

पहलगाम हमला: इस ऑपरेशन की वजह

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसमें एक नेपाल का नागरिक भी शामिल था। हमलावरों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी। इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी, लेकिन बाद में इससे मुकर गए।

पाकिस्तान की फायरिंग में भारत के 3 नागरिक शहीद

6-7 मई की रात पाकिस्तान की ओर से एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की गई, जिसमें 3 भारतीय नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।

पूर्व वायुसेना प्रमुख की प्रतिक्रिया

पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह आतंकी ठिकानों के खिलाफ थी, और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी सैन्य ठिकाना निशाना ना बने। उन्होंने इसे PM मोदी के सख्त संदेश का परिणाम बताया।

Exit mobile version