Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बजट से पहले मंहगाई का झटका, सिलेंडर फिर हुआ महंगा

LPG cylinder for Rs 450

LPG cylinder for Rs 450

आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया,और बजट से पहले ही व्यापारियों के जेब ढीली करने वाली खबर सामने आ गई. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने व्यापारिक दृष्टि से यूज होने वाले सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी को 19 किग्री वाले सिलेंडर के दाम 14 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ा दिये गय हैं. जिससे व्यापारियों को दिन निकलते ही निराशा हाथ लगी है..

LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है. बढ़ोतरी के बाद 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,755.5 रुपये से 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पहले की तरह ये सिलेंडर उसी रेट पर मिलता रहेगा..हालांकि असर सिर्फ होटल रेस्त्रां से जुड़े लोगों पर ही पड़ने वाला है. घर का खाना-खाने वालों पर कोई असर इसका नहीं होगा. आपको बता दें कि पिछले तीन माह में कई बार कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है. करीब 6 माह पहल कॅामर्शियल सिलेंडर पूरे 120 रुपए सस्ता किया गया था. उसके बाद लगातार कीमतों में इजाफा हो रहा है.

Exit mobile version