India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की पहल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर। रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग फिर से तेज हो गई है। इस दिशा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को पत्र लिखकर रायपुर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों से जोड़ने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को हुई एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस से संपर्क किया गया। इस दौरान पता चला कि भारत और यूएई के बीच 2014 के द्विपक्षीय समझौते के तहत फिलहाल सिर्फ 15 भारतीय शहरों से ही यूएई के लिए सीधी उड़ानों की अनुमति है, जिसमें 66,000 सीटों का आवंटन है।

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यूएई के राजदूत से हुई चर्चा में इस समझौते के पुनरीक्षण का सुझाव दिया गया है, जिससे 15 की बजाय 30 भारतीय हवाई अड्डों को यूएई से जोड़ा जा सके। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि इस समझौते को दोबारा देखा जाए, ताकि रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिल सके।

Exit mobile version