Instagram : अब खास लोगों के लिए बना सकते हैं दूसरी प्रोफाइल, आया ये नया फीचर

Instagram Flipside Feature: सोशल मीडिया के इस जमाने में अक्सर हम सभी को गलत तरह के मेसेजेस मिलते रहते हैं. विशेषकर लड़कियों की पोस्ट पर ज्यादा भद्दे कमेंट देखने को मिलते हैं,

इस सब परेशनी से बचाने के लिए इंस्टग्राम एक नए फीचर अपडेट कर रही है. बल्की कई यूजर्स को ये मिल भी चुका है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसकी जानकारी शेयर की है. इंस्टाग्राम Flipside नाम से एक फीचर ला रही है जिसमें यूजर्स अपनी प्रोफाइल को फ्लिप कर कुछ खास लोगों के साथ नए नाम, फोटो, पोस्ट के साथ जुड़ सकते हैं.

क्या है Flipside फीचर?

इंस्टाग्राम के फ्लिपसाइड फीचर के तहत आप कुछ खास लोगों के लिए एक अलग प्रोफाइल अपने वर्तमान अकाउंट के साथ ही बना पाएंगे. यानि बिना पुराने अकाउंट को खोए हुए आप एक दूसरी प्रोफाइल जिसमें आपका नाम, प्रोफाइल पिक्चर, रील, फोटो, पोस्ट आदि सब कुछ अलग होंगी, इसे बना सकते हैं और केवल वही लोग ये सब देख पाएंगे जिन्हें आप इस प्रोफाइल में एड करेंगे.

You May Also Like

More From Author