Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, 16 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 16 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

रात में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई 29 सितंबर की रात 10:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सैलून साइडिंग के पास की गई। टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।

संयुक्त टीम की मौजूदगी

ऑपरेशन को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इसमें RPF पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए.जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी.सी. बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा समेत अन्य शामिल थे। वहीं आबकारी विभाग की ओर से जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह की टीम मौजूद रही।

ओडिशा से लाया गया गांजा

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन दिग्गल (26 वर्ष), निवासी ग्राम परमपंगा, जिला कंधमाल, ओडिशा के रूप में हुई है। उसके पास से दो बैग मिले जिनमें 8 बंडल गांजा रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा बस के जरिए ओडिशा से रायपुर लाया था और इसे ट्रेन के जनरल कोच से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत अपराध क्रमांक 182/2025 दर्ज किया है। बरामद गांजा जब्त कर लिया गया है और आरोपी को 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version