छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर से होते हुए नागपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक का सोना और चांदी जब्त किया है। यह इतनी बड़ी मात्रा में की गई इस तरह की हालिया बरामदगी में से एक है।
आमगांव से गोंदिया के बीच हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई आरपीएफ के नागपुर मंडल टास्क टीम ने की। टीम ने बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bilaspur-Itwari Intercity Express) में छापेमारी की।
• स्थान: ट्रेन के स्लीपर कोच S-06 में यह बड़ी खेप पकड़ी गई।
• बरामदगी: जब्त किए गए सामान में भारी मात्रा में सोने और चांदी की ज्वेलरी शामिल है।
• अनुमानित कीमत: बरामद ज्वेलरी की अनुमानित कीमत 3.37 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ की टीम ने ज्वेलरी जब्त कर ली है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच की जा रही है कि यह सोना-चांदी कहां से लाया जा रहा था और इसे बिना वैध दस्तावेजों के कहां पहुंचाया जाना था। आशंका है कि यह खेप अवैध तरीके से व्यापार या किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि के लिए ले जाई जा रही थी।
आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई ने रेल मार्ग से होने वाली अवैध तस्करी के प्रयासों पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है।