Shashank Singh : गलती से खरीदा गया खिलाड़ी बना Punjab Kings की जीत का हीरो, बल्लेबाजी देख कर लोग रह गए दंग

Shashank Singh : कल आईपीएल मैच में गुजरात टाइटन्स के साथ पंजाब किंग का रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें पंजाब किंग ने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के नायक रहे 32 वर्षीय शशांक सिंह..

अहमदाबाद के मैदान पर पंजाब किंग्स के लिए यह मैच किसी करिश्मे से कम नहीं था। जब कप्तान शिखर धवन और धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो फ्लॉप साबित हुए, तब अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह ने मैदान पर उतरकर तूफान मचा दिया। जिन्होंने 29 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली और मैच का रुख पलट दिया।

गलती से खरीदा गया खिलाड़ी

यह दिलचस्प बात है कि शशांक वही बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल की नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था। नीलामी में टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने उन्हें वापस करने की मांग की थी क्योंकि वे 19 वर्षीय दूसरे शशांक को खरीदना चाहते थे। 32 वर्षीय शशांक को उनके बेस प्राइस पर ही टीम का हिस्सा बना लिया गया था। लेकिन शशांक ने अपनी जबरदस्त पारी से टीम मैनेजमेंट को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने 210.34 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और चार छक्के लगाए।

IPS पिता के बेटे हैं शशांक सिंह

शशांक सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ है. शशांक सिंह के पिता शैलेश सिंह IPS ऑफिसर हैं. शशांक सिंह को पहली बार साल 2015 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला. पर शशांक सिंह को मुंबई की टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले. इसके बाद वो छत्तीसगढ़ वापस आ गए और छत्तीसगढ़ के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.

शशांक का क्रिकेट करियर

32 वर्षीय शशांक पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में डेब्यू के बाद से उन्होंने 14 मैच खेले हैं और 160 रन बनाए हैं। 30 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 986 रन बनाए हैं, वहीं 59 टी20 मुकाबलों में 815 रन बनाए हैं।

शशांक सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनमें आगे बढ़ने की क्षमता है।

You May Also Like

More From Author