सुकमा जिला मुख्यालय में 2 दिवसीय अंतरराज्यीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ साथ ओड़िसा से कुल 32 टीमों ने डबल्स में तो वन्ही 32 टीमों ने सिंगल्स में भाग लिया,छत्तीसगढ़ के बीजापुर, कोंडागांव,बस्तर, दंतेवाड़ा,कांकेर,जिले के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया,तो वन्ही ओड़िसा के मलकानगिरी, और कालीमेल के भी खिलाड़ियों ने भी खूब मेहनत की,2 दिवसीय इस प्रतियोगिता के फाइनल डबल्स में सलमान,और कृष ने फरान और आशीष को मात दी .
सिंगल्स में पहले सेट में अंडर 5 हारने के बाद सलमान ने फरान को 2 लगातार हरा कर किताब अपने नाम किया,डबल्स के विजेताओं को 10 हजार रुपये की इनामी राशि दी गयी और दूसरे स्थान पर रहने वाली जोड़ी को 5 हजार इनाम दिया गया,तो वंही सिंगल में प्रथम आये खिलाड़ी को 7 हजार और दूसरे स्थान पर आए खिलाड़ी को 5 हजार रुपए की इनामी राशि दी गयी,2 दिवसीय इस टूर्नामेंट में जिले के सभी बैडमिंटन खिलाड़ी और प्रेमियों ने जमकर आनंद उठाया,फाइनल के रोमांचक मुकाबले को देख कलेक्टर हरीश एस ने भी खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया,एवं खिलाड़ियों को इनामी राशि प्रदान कर आगे और अच्छा करने हेतु प्रोत्साहित किया।