नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 105 किलो गांजा बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर/लोरमी। प्रदेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जिलों में बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर और मुंगेली जिले में पुलिस ने कुल 105 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान 2 अंतरराज्यीय तस्करों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर 19 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के पास महिला शौचालय के पास बैठे दो संदिग्ध तस्करों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके बैग से 19.270 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 3.85 लाख रुपये है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

लोरमी में नाबालिग समेत दो तस्कर गिरफ्तार, 86 किलो गांजा बरामद

लोरमी पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लालपुर से खेकतरा प्लाट की ओर गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से 86 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत साढ़े 8 लाख रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों की कार को रोककर जब तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा मिला। आरोपी राज साहू और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

You May Also Like

More From Author