कबाड़खाने में धमाके की हाई लेवल जांच शुरू, NIA ने संभाला मामला

Jabalpur : 25 अप्रैल को खजरी खिरिया बाईपास स्थित रजा मेटल इंडस्ट्री में हुए विस्फोट की जांच अब हाई लेवल पर पहुंच गई है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा देखते हुए NDRF और NSG की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। NSG की टीम ने विस्फोट स्थल और आसपास के कई ठिकानों पर दबिश दी है।

अधातल थाने में इस जोरदार धमाके के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कबाड़ गोदाम का मालिक मोहम्मद शमीम अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

विस्फोट स्थल से सेना के बम और मोर्टार बरामद हुए थे। NIA इन बमों और मोर्टारों की उत्पत्ति और स्रोत की जांच करेगी।

यह धमाका दो दिन पहले हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और गोदाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिलेंडर फटने से यह धमाका हुआ था।

हालांकि, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते NIA और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।

You May Also Like

More From Author