रायपुर। राजधानी में निवेशकों को 100 दिनों में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अनवर मोहम्मद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर करीब 5 करोड़ रुपये एक कंपनी के संचालक को ऑनलाइन और नकद में दिए। जब तय समय पर रकम वापस नहीं मिली, तब उन्होंने टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, अनवर मोहम्मद को यूट्यूब के जरिए ‘ए स्क्वायर कंसलटेंसी’ नामक कंपनी के बारे में पता चला था। कंपनी ने दावा किया था कि ट्रेडिंग के जरिये निवेश की गई रकम सिर्फ 100 दिनों में दोगुनी हो जाएगी। कंपनी का संचालक अनिरुद्ध दलवी खुद रायपुर आया और निवेशकों से व्यक्तिगत मुलाकात की। उस पर भरोसा करते हुए अनवर और उनके मित्रों ने कुल 5 करोड़ रुपये निवेश कर दिए।
निर्धारित समय में पैसा वापस न मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कंपनी का संचालक अनिरुद्ध दलवी फरार है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।