India & World Today | Latest | Breaking News –

गोवा से ऑपरेट हो रहा था ऑनलाइन सट्टा रैकेट, IPL 2025 पर लग रहा था करोड़ों का दांव, 15 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा। IPL 2025 के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 15 आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है, जो देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। उनके कब्जे से ₹8.15 लाख मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कई बैंक खातों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

तीन बड़े पैनलों से ऑपरेट हो रहा था सट्टा

गिरोह ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा संचालित कर रहा था। देशभर में वितरित लॉगिन आईडी के जरिए सट्टा लगाया जा रहा था और गोवा के बोगमालो क्षेत्र को ऑपरेशनल हब बनाया गया था।

योजनाबद्ध छापेमारी में हुए गिरफ्तार

गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर साइबर सेल और भाटापारा पुलिस की टीम ने एफआईआर क्रमांक 288/2025 के तहत मामला दर्ज कर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी मोबाइल, लैपटॉप, टीवी जैसे डिवाइसेज से लाइव सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।

करोड़ों के लेनदेन के सुराग

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है। अब इन खातों और डिवाइसेज की डीप फॉरेंसिक जांच की जाएगी।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी — कई राज्यों से लिंक

गिरफ्तार आरोपियों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के निवासी शामिल हैं:

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता है। आगे की जांच में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, लिंक और इंटरनेशनल कनेक्शन तक की पड़ताल की जाएगी।

Exit mobile version