India & World Today | Latest | Breaking News –

Bastar SP Transfer: IPS शशि मोहन प्रकाश को मिली बस्तर SP की कमान

bastar ssp

जगदलपुर: Bastar SP Transfer: बस्तर के एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा को साय सरकार ने डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया हैं। वे पिछले महीने केंद्र में जाँच एजेंसी सीबीआई के उप महानिरीक्षक नियुक्त किये गए थे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया हैं। वही उनकी जगह 2012 बैच के आईपीएस अफसर शशि मोहन प्रकाश को अस्थाई तौर पर बस्तर पुलिस का प्रभार सौंपा गया हैं। वे फिलहाल 5 वीं बटालियन सीएएफ में सेनानी के तौर पर तैनात हैं।

Exit mobile version