विधानसभा में गूंजा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी का मामला, जांच की मांग तेज

रायपुर: विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितताओं का मुद्दा गरमा गया। कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने योजना के तहत शादी आयोजनों में जमकर गड़बड़ी के आरोप लगाए और जांच की मांग की।

क्या हैं आरोप?

विधायक संदीप साहू ने दावा किया कि बालोद जिले में 16 जोड़ों की शादी पर 33 लाख रुपए खर्च दिखाया गया, जबकि योजना के नियमों के मुताबिक एक जोड़े पर 50 हजार रुपए ही खर्च होने चाहिए। इस हिसाब से कुल खर्च 8 लाख रुपए होना चाहिए था, लेकिन वास्तविक खर्च चार गुना ज्यादा दिखाया गया।

वहीं, विधायक कुंवर सिंह निषाद ने आरोप लगाया कि कई जिलों में विवाह कार्यक्रमों में अलग-अलग खर्चे दिखाए गए हैं, जिससे 53 लाख रुपए की अनियमितता सामने आई है।

मंत्री ने दी सफाई

आरोपों पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योजना के तहत हर जोड़े पर 50 हजार रुपए का प्रावधान है और सरकार पूरी पारदर्शिता से शादी का आयोजन करवा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जिले में गड़बड़ी पाई जाती है, तो जांच और कार्रवाई की जाएगी।

अब देखना होगा कि विधानसभा में उठे इस मुद्दे पर सरकार क्या कदम उठाती है और क्या वाकई गड़बड़ियों की जांच शुरू होती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

You May Also Like

More From Author