Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Israel-Hamas War: क्रिसमस डे पर गाजा में हवाई हमला, बच्चों समेत 70 लोगों की मौत

Israel-Hamas War

Israel-Hamas War

Israel-Hamas War: एक ओर जहां दुनिया क्रिसमस मना रही है, वहीं इजरायल और हमास के बीच अभी भी लड़ाई जारी है। क्रिसमस के दिन इजराइल ने गाजा पर भारी बमबारी की. क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार सुबह तक इजराइल ने गाजा पर हमला किया. इस हमले में करीब सत्तर लोगों के मरने की खबर है.

खबर के मुताबिक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस इजरायली हमले को “नरसंहार” कहा है. यह हमला अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर किया गया था.

Israel-Hamas War: फ्रीडम थिएटर ने बताया कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ था। “क्रिसमस दिवस की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ होती है,” जेनिन के थिएटर मंडली ने एक्स पर कुछ लिखा, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। बता दें कि 13 दिसंबर को इजरायली सेना ने फ्रीडम थिएटर के निर्माता मुस्तफा शेता को हिरासत में ले लिया था. तब से वह हिरासत में हैं.

Exit mobile version