रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: जबलपुर-रायपुर समेत मध्यप्रदेश से चलेंगी 3 नई ट्रेनें

रायपुर। रेल यातायात को और अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश से तीन नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की जा रही है, जिसमें एक जबलपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) के बीच चलेगी। इसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है।

किन रूटों पर चलेंगी नई ट्रेनें:

  1. रीवा-सतना-जबलपुर-पुणे
    अब उत्तर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के पुणे तक यात्रा और भी आसान होगी। इस ट्रेन से छात्र, व्यवसायी और प्रवासी यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।
  2. जबलपुर-रायपुर (वाया नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया)
    यह ट्रेन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच नई कनेक्टिविटी तैयार करेगी। इससे छोटे शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा, साथ ही व्यापारियों और आम यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
  3. ग्वालियर-गुना-भोपाल-बेंगलुरु
    यह ट्रेन उत्तर और मध्य भारत को दक्षिण भारत के आईटी हब बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे कामकाजी युवाओं और छात्रों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।

क्या बोले रेल मंत्री?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “इन नई ट्रेनों के जरिए न केवल राज्यों के बीच आवाजाही सरल होगी, बल्कि इससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।” उन्होंने कहा कि सरकार यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

You May Also Like

More From Author