Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

804 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख से ज्यादा की नशे की खेप बरामद

Jagdalpur : छत्तीसगढ़ में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। आज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 804.805 किलो गांजा जब्त किया है, जिसे दीप जलाने वाले तेल के कार्टूनों के बीच छिपाकर ट्रक से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 80 लाख 48,050 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में सुहाष कुमार क्षीरसागर (24 वर्ष) और सोमनाथ विजय चौरे (26 वर्ष) शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के निवासी हैं। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका के सामने एनएच 63 मेन रोड पर नाकाबंदी की गई। जब संदिग्ध ट्रक वहां से गुजरा, तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान, ट्रक में दीप जलाने के तेल के 105 कार्टूनों के बीच 26 प्लास्टिक बोरियों में छिपाकर रखा गया 804.805 किलो गांजा बरामद हुआ।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने ओडिशा से गांजा लाने और जगदलपुर के रास्ते महाराष्ट्र तस्करी करने की बात कबूल की। पुलिस ने ट्रक, तिल का तेल, और दो विवो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹96,73,050 बताई गई है।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। उन्हें जल्द ही न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version